
बागपत में पैसे को लेकर हुये विवाद में एसएसबी के एक जवान ने कथित तौर पर गोली चला दी जिसमें एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि घटना कल उस समय की है जब एसएसबी के जवान भूपेंद्र ने अपनी राइफल से गोली चला दी जिसमें 55 वर्षीय सुनील और उनके 23 वर्षीय बेटे की मौत मौके पर ही गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
प्राथमिकी के अनुसार आरोपी भूपेंद्र के पिता नरेश ने सुनील से पांच लाख रपये लिये थे और वह इसे नहीं लौट रहे थे।
पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )