![दशहरा में भगदड़ से असैन्य रक्षा कर्मी की मौत](https://www.pravakta.com/news/wp-content/uploads/sites/3/2016/02/jat-protest_145663433988_650x425_022816101248-300x196.jpg)
दशहरा के अवसर पर यहां भगदड़ की वजह से 30 वर्षीय एक असैन्य रक्षा कर्मी की मौत हो गई। डीआईजी ओंकार सिंह ने बताया कि घटना कल उस समय हुयी जब दशहरा के अवसर पर यहां रामलीला मैदान में आये लोगों के एक समूह ने रावण के पुतले से लकड़ियां लूटना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद भगदड़ मच गई और रामलीला मैदान पर तैनात धर्मेंद्र ने स्थिति को संभालने की कोशिश की।
सिंह ने बताया कि भगदड़ के बीच धमेंद्र पर पुतला गिर गया।
पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके अलावा घटना में तीन अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )