
पुलिस ने कालीदेवी गांव के पास कोकावद रोड पर एक सूने मकान में दबिश देकर 16 लाख रुपये मूल्य की 335 पेटी अवैध शराब की जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी ने आज बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कल देर सात कालीदेवी गांव के पास एक मकान में दबिश दी। जहाँ से 335 पेटियां अंग्रेजी शराब की जब्त की गई।
तिवारी ने बताया की मकान मालिक के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस धारा 34:2, 34:3, 36-40 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )