अपराध राजनीति

केरल सरकार ने कुलपतियों की बैठक बुलाई

केरल सरकार ने कुलपतियों की बैठक बुलाई
केरल सरकार ने कुलपतियों की बैठक बुलाई

स्ववित्तपोषित शिक्षण संस्थानों में छात्रों के उत्पीड़न की कई शिकायतें आने के बीच केरल सरकार ने दो फरवरी को मुद्दे पर चर्चा करने के लिए विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री पी विजयन ने फेसबुक पर किए पोस्ट में कहा कि स्ववित्तपोषी संस्थानों में ऐसी स्थिति बनाई जाएगी जहां पर छात्र बिना डर के पढ़ सकें।

उन्होंने कहा कि सरकार स्ववित्तपोषित शिक्षण संस्थानों के मामलों में सीधे दखल नहीं दे सकती है।

विजयन ने कहा कि सिर्फ विश्वविद्यालयों के जरिए यह दखल दिया जा सकता है और इसीलिए दो फरवरी को इन संस्थानों से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए कुलपतियों की बैठक बुलाई गई है।

राज्य के शिक्षा मंत्री सी रविंद्रनाथ भी बैठक में शरीक होंगे।

उन्होंने कहा कि इन स्ववित्तपोषित संस्थानों का मुख्य मकसद लाभ अर्जित करना है और ‘‘ हाल के वक्त में उनकी निगाहें सिर्फ लाभ कमाने पर हैं।’’

( Source- PTI )