
भारत में भगोड़ा घोषित विजय माल्या को धोखाधड़ी के आरोपों में नयी दिल्ली के प्रत्यर्पण आग्रह पर आज स्कॉटलैंड यार्ड ने लंदन में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन चंद घंटे बाद उसे जमानत मिल गई ।शराब कारोबारी माल्या भारत में रिण डिफॉल्ट मामले में वांछित है। उसे आज सुबह उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह मध्य लंदन पुलिस थाने में पेश हुआ ।कभी अपने को ‘‘द किंग ऑफ गुड टाइम्स’’ कहने वाले 61 वर्षीय माल्या को गिरफ्तारी के चंद घंटे बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।
( Source – PTI )