अपराध राजस्थान राष्ट्रीय

बीकानेर में चालीस लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

बीकानेर में चालीस लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
बीकानेर में चालीस लाख रुपये की अवैध शराब जब्त

बीकानेर जिले के नाल पुलिथाना क्षेत्र में गुरवार को टक से अवैध रप से हरियाणा से गुजरात ले जायी जा रही एक हजार से अधिक कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब 40 लाख रपए आंकी गई है।

नाल पुलिस थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद तंवर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शोभासर की ओर से आ रहे टेलर को कांवनी फाटां पर नाकाबंदी कर रकवाया गया।

शक होने पर पुलिस ने टेलर को पुलिस थाना लाकर खाली करवाया। जिसमें शराब के 1001 कार्टन भरे हुए मिले। गिरफ्तार आरोपियों हिरदाराम और बाबू लाल से पुछताछ के दौरान बताया कि वे यह शराब हरियाणा के कैथल से भरकर लाये हैं और इसे गुजरात लेकर जा रहे थे।

( Source- PTI )