Home अपराध भाजपा सांसद को अपने जाल में फंसाने के मामले में महिला गिरफ्तार

भाजपा सांसद को अपने जाल में फंसाने के मामले में महिला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आज एक महिला को गिरफ्तार कर लिया जिसने कथित तौर पर भाजपा के एक सांसद को अपने जाल में फांस कर उनसे पांच करोड़ रपये की मांग की थी।

गुजरात के वलसाड से सांसद के सी पटेल ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद महिला ने शहर की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया और दावा किया कि पुलिस ने सांसद के खिलाफ दुष्कर्म की उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।

महिला ने दावा किया कि सांसद ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया, वहीं पटेल ने दावा किया कि उन्हें कोई नशीला पदार्थ देकर उनके अश्लील वीडियो बनाये गये और तस्वीरें खींची गयीं।

पटेल का आरोप है कि महिला ने किसी काम से उन्हें गाजियाबाद में किसी जगह बुलाया था जहां उसने उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक दिया जिसमें कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था।

पुलिस के मुताबिक महिला को गाजियाबाद में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस का दावा है कि पता चला है कि महिला पहले भी इस तरह घटनाओं में लिप्त रही है।

सांसद ने दावा किया कि महिला ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह उसे पांच करोड़ रपये नहीं देते तो उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराएगी।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version