
शहर की सरस्वती कॉलोनी में एक 29 वर्षीया महिला के साथ उसके देवर ने कथित तौर पर बलात्कार किया।
इस संबंध में 25 मई को न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
कल यहां एक प्रेस कॉंफ्रेस में पीड़ित औरत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की।
महिला ने अपने पति सपन गुप्ता, देवर निशांत गुप्ता, ससुर प्रकाश चंद गुप्ता और सास उषा गुप्ता पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया । उसने यह भी आरोप लगाया है कि उनलोगों ने उसका उत्पीड़न किया है।
जब इस मामले पर बोरखेड़ा पुलिस स्टेशन के प्रभारी लोकेन्द्र पालीवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर इस मामले को दर्ज कर लिया गया है और इस मामले पर आगे जांच चल रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )