देवबंद की सरजमीं से उठी आवाज़: दंगा व दहशत मुक्त भारत का हो निर्माण, कट्टरता और नफ़रत के ख़िलाफ़ होगा इंक़लाब

उत्तर प्रदेश के तारीखी शहर देवबंद से एक बार फिर तारीख लिखी गई है। बुद्धिजीवियों, शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं सभ्य समाज ने एक सुर में ये आवाज दी कि हिंदुस्तान को दंगा और दहशत मुक्त बनाना है। साथ ही कट्टरता और नफरतों के सौदागरों के खिलाफ अब इंकलाब होगा। इस मौके पर यह बात भी कही गई की हिंदू मुसलमान एक थे, एक हैं और एक रहेंगे। साथ ही यह फैसला भी हुआ कि नफरती आवाज पर लगाम लगाने की जरूरत है, चाहे वो आवाज़ धर्मसंसद से उठी हो या फिर टीवी चैनल पर बैठने वाले तथाकथित मौलाना और नकली उलेमाओं से क्यों न निकली हो।

यह बातें उस समय निकल के आईं जब हिंदुस्तान की अवाम के बीच हिंदू मुस्लिम एकता, सद्भावना और भाईचारे की अलख जगाने के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर माजिद तालिकोटि, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ हिंदुस्तान फर्स्ट हिंदुस्तानी बेस्ट की टीम से राष्ट्रीय संयोजक बिलाल उर रहमान, सह संयोजक अजीमुल हक सिद्दीकी, अरशद इकबाल, समाज सेवी अकील अहमद खान और मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने दारुल उलूम देवबंद और मेरठ का गहन दौरा किया।

राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर माजिद तालिकोटि ने कहा कि आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा… सभी मुद्दे पर समाज के हर एक तबके को साथ ले कर चलने की कोशिश हो रही है। सरकार ने किसी भी समाज या तबके के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है। छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर गांव गांव तक पहुंचाए जा रहे हैं। युवाओं के आत्मनिर्भरता के लिए स्वरोजगार केंद्र जगह जगह खोले गए हैं। माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री की तरफ से आत्मनिर्भरता के लिए अनगिनत कदम उठाए गए हैं। और इन सभी योजनाओं का बिना कोई भेद भाव किए हुए सभी धर्म और समाज के लोग फायदा उठा सकते हैं।

धर्मसंसद के सवाल पर डॉक्टर तालिकोटी ने कहा कि इसका संबंध न तो सरकार से है और न ही संगठन से… धर्मसंसद में आवाज चाहे उत्तराखंड से उठे या उत्तर प्रदेश से… समाज को तोड़ने वाली किसी भी भाषा का हम समर्थन नहीं करते हैं।

बुद्धिजीवियों ने मुस्लिमों के शिक्षा में और सुधार करने, स्वरोगार से जोड़ने, वंचित और शोषित समाज के लिए और अधिक बल दिए जाने पर ज़ोर दिया। खास बात यह रही कि शहर के इमाम, डॉक्टर, प्रोफेसर, इंजीनियर, चार्टेड एकाउंटेंट, वरिष्ठ शिक्षाविद के साथ साथ समाज के दबे कुचले और शोषित समाज के लोगों की भी भागीदारी रही।

मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने कहा कि वक्त आगया है कि लोग गुमराह न हों और अपने मुस्तकबिल के लिए वैसी सरकार और वैसी पार्टी को अपना साथ दें जो तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है बल्कि सभी के लिए समान रूप से विकास और विश्वास के रास्ते खोलती है। उन्होंने कहा कि कौम को एक दूसरे के बीच संवाद बढ़ाना चाहिए, जिससे बरसों की पड़ी गफलत और गलतफहमी की धूल को जल्द से जल्द दूर की जा सके। उन्होंने कहा कि मुस्लिम और हिंदू समाज को कंधे से कंधा मिला कर चलने की जरूरत है। सईद ने कहा कि दोनों कौम की तरफ से महज़ 2 फीसदी ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि दूरियां बढ़ा कर अपनी रोटियां सेंकने की कोशिश करते हैं। शाहिद सईद ने बताया कि ऐसा नहीं है कि उत्तराखंड के धर्म संसद जैसी बात से ही माहौल खराब करने की कोशिश होती है, बल्कि सुबह शाम टीवी चैनलों पर दाढ़ी टोपी वाले चंद फर्जी मौलाना और तथाकथित उलेमा भी अपनी जहालत और ज़ाती मफाद की वजह से रोज़ाना समाज में ज़हर फैलाने का काम करते हैं।

बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक बिलाल उर रहमान ने मुसलमानों के हितों में हुए काम की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने समाज के हर तबके हर समुदाय को अपना मान कर खुले दिल से बेहतरीन काम किया है। इस दौरान गरीब मुस्लिमों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिले, उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे मिले। वक्फ काउंसिल से लेकर हज कमेटी तक ने बेहतरीन काम किया है। बिलाल ने कहा कि हज यात्रियों का कोटा सरकार ने 80 हजार से बढ़ा कर 2 लाख कर दिया है। मदरसा बोर्ड को लेकर भी सरकार ने बेहतरीन काम किया है। आज मदरसों में दीनी और दुनियावी दोनों ही तरह की तालीम मुहैया हो रही हैं। और इन सब के पीछे साफ नियत और सकारात्मक सोच ही है परिणाम है। सरकार की उपलब्धियां बेहिसाब हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here