2015052215b4812जात-पात से उपर उठकर चूने सरकार : नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली, । बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार के मतदाताओं तक पहुंच बनाने की पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य की जनता से जातिवाद से ऊपर उठने और सबसे बेहतर पार्टी को प्रदेश की कमान देने की बात कही । उन्होंने कहा कि दिनकर जी भी यही चाहते थे कि प्रदेश जात-पात से उबरकर प्रगति के पथ पर दौरे।राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कुछ कृतियों के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह बिहार को प्रगति और समृद्धि की सोच के साथ आगे ले जाने को प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि इस राज्य की प्रगति के बिना भारत का विकास अधूरा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां भारत का पश्चिमी भाग समृद्ध है, वहीं पूर्वी भारत ज्ञान से परिपूर्ण है । उन्होंने कहा कि देश के विकास में दोनों क्षेत्रों की बराबर की भागिदारी होनी चाहिए ।श्री मोदी ने दिनकरजी द्वारा 1961 में लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रकवि का यह मत था कि बिहार को जात-पात को भूलना और सबसे अच्छे पथ का अनुसरण करना होगा । नरेंद्र मोदी ने पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आप एक या दो जातियों के सहारे शासन नहीं कर सकते, अगर आप जातपात से उपर नहीं उठेंगे, तब बिहार का सामाजिक विकास प्रभावित होगा ।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सीपी.ठाकुर, बेगुसराय के सांसद भोला सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *