ज्योति आमगे का नाम गिनीज वर्ल्ड़ रिकॉर्ड में दर्ज

शादाब जफर ‘शादाब’

भारत मैं प्रतिभाओ की कमी नही है, बडे बडे पहलवान, वेट लिफ्टर, बाक्सर, क्रिकेट खिलाडी, फिल्म अभिनेता, मॉडल, डांसर, आदि न जाने कितनी ऐसी देश की प्रतिभाए है जो अपनी प्रतिभा से देश का नाम पूरी दुनिया मैं रोशन करना चाहते है पर न चाहकर भी पूरी उम्र बीतने के बाद भी वो ये कारनामा अंजाम नही दे पायें, यानी भारत का नाम अपनी प्रतिभा के साथ उस प्रकार नही जोड़ पाये जैसा वो चाहते थे। मगर बच्पन से अपने मन मैं कुछ कर गुजरने की हसरत लिये अपनी अनोखी और अनूठी जिंदगी जी रहीं सलमान खान की जर्बदस्त फैन, अपना खाली वक्त गाने गाकर और टीवी पर सलमान, आमिर, शाहरूख की फिल्मे देखकर अपना वक्त और अपनी खूबसूरत जिंदगी हंसी खुशी जीने वाली नागपुर महाराष्ट्र के हीवड़ी नगर स्थित घर मैं शुक्रवार को पूरे परिवार के साथ अपना 18वा जन्म दिन मना रही ज्योति आमगे तब खिल उठी, जब उसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से दुनिया की सब से छोटी महिला होने का सर्टिफिकेट दिया गया तो ज्योति की छोटी छोटी प्यारी प्यारी आंखे छोटे छोटे आंसूओ से छलक उठी,लेकिन अगले ही पल उस के चेहरे पर आई एक खूबसूरत मुस्कान ने मानो पूरे घर मैं खुशी के हजारो फूल खिलाने के साथ ही फिज़ा मैं वो रूहानी, नूरानी महक बिखेर दी जिस की जद मैं आये सभी लोग खिल खिलाकर हंस दिये। इस मौके पर गहरी गुलाबी साड़ी पहने ज्योति न मुस्कुराहट के साथ अपनी फोटो भी खिचवाई।

आज अपनी प्रमिभा के बल पर ज्योति दुनिया की सब से छोटी महिला बन गई है। शुक्रवार को 18 साल की उम्र पर पहुचते ही ज्योति आमगे ने अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस के साथ ही 62.8 सेमी लंबी ज्योति का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मैं दुनिया की सब से छोटी महिला होने के तौर पर दर्ज कर लिया गया है। ज्योति आमगे अब तक दुनिया की सब छोटी किशोरी थी। करीब दो साल पहले (2009) मैं ज्योति को ये खिताब मिला था, तब वो केवल 16 साल की थी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से भारत भेजे गये रॉब मॉलॉय पिछले दो दिनो से नागपुर मैं ही थे। उन्होने इस दौरान अलग अलग वक्त मैं ज्योति की लंबाई ली। इस बारे मैं पूछने पर रॉब मॉलॉय ने बतारूा कि ऐसा माना जाता है कि दिन मैं अलग अलग वक्त मैं किसी व्यक्ति की लंबाई में कुछ अंतर मिल सकता है। गिनीज बुक के प्रतिनिधि रॉब मॉलॉय और मीडिया की मौजूदगी मैं जब ज्योति की लंबाई डाक्टरो ने मापी और गिनीज प्रतिनिधि ने ज्योति के वर्ल्ड की घोषडा की तो ज्योति सहित ज्योति का पूरा परिवार व वहा मौजूद अन्य लोग खुशी से झूम उठे। इस अवसर पर ज्योति के माता रजना व पिता किशन भी मारे खुशी के कुछ बोल नही पा रहे थे। ज्योति भी मंद मंद मुस्कुराहट बिखेर रही थी। हाई स्कूल की पढाई पूरी कर चुकी ज्योति एक जापानी फिल्म मैं भी काम कर च्ुकी हैं। इस के अलावा सलमान खान से मिल चुकी ज्योति कई चैनलो पर कई बार विभिन्न कार्यक्रमो मैं बतौर मेहमान शिरकत कर चुकने के साथ ही नेशनल ज्योग्राफिक चैनल के एक कार्यक्रम मैं भाग ले चुकी है। मेरी व प्रवक्ता.काम परिवार की ओर से ज्योति को उन की इस सुअवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,871 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress