आश्विन शरद नवरात्रि दिनांक 22 सितम्बर सोमवार से प्रारंभ होगा। इस बार नवरात्रि 10 दिनों की रहेगी। दुर्गाष्टमी 30 सितम्बर को रहेगी। दुर्गा नवमी 1 अक्टूबर की रहेगी। इस बार मां दुर्गा का आगमन सोमवार के दिन हो रहा है, इसलिए इस बार उनका वाहन हाथी होगा। मान्यता है कि हाथी पर आगमन होने से सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। माताजी की घट स्थापना के शुभ मुहूर्त्त इस प्रकार हैं –
अमृत वेला प्रातः 6.23 से 7.53 बजे तक
शुभ वेला प्रातः 9.23 से 10.53 बजे तक
अभिजित वेला दोप. 11.59 से 12.47 बजे तक
चल वेला दोप. 1.53 से 2.23 बजे तक
लाभ वेला दोप. 2.23 से 4.52 बजे तक
अमृत वेला दिन में 4.52 से सायं 6.22 बजे तक।