अनुराग का नमो अगेन, मोदी का “अनुराग प्रेम”

यूथ आइकॉन और सांसद अनुराग ठाकुर सामाजिक जीवन में जितने लोकप्रिय हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।अनुराग के सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर 15 लाख 30 हज़ार और ट्विटर पेज पर 12 लाख 80 हज़ार फॉलोअर हैं।मंच से दिए अनुराग के भाषण जितनी सुर्ख़ियाँ बटोरते हैं अक्सर उतनी ही चर्चा में उनके सोशल मीडिया गतिविधियाँ भी बनी रहती हैं।अनुराग अपने विचारों को लेकर जितने बेबाक़ हैं उतनी ही बेबाक़ी वो अपने सोशल मीडिया पर भी दिखाते हैं।आजकल अनुराग ठाकुर की एक फ़ोटो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है जिसमें वो नमो अगेन स्लोगन लिखी हुडी पहन कर संसद जाते हुए दिख रहे हैं।ब्लू कलर की इस हुडी में भगवा कलर से नमो अगेन लिखा हुआ है जिसे लोग ट्वीटर और फ़ेसबुक पर जमकर शेयर कर रहे हैं।इस हुडी को फ़ैन्स काफ़ी पसंद कर रहे हैं और कमेंट के माध्यम से इसे पाने का तरीक़ा और जगह पूछ रहे हैं।अनुराग की नमो अगेन हुडी किस क़दर वायरल हुई है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुराग की इस फ़ोटो को ट्वीटर पर डालते हुए इसकी तारीफ़ की है।इसे देखकर तो यही कहा जा सकता है की मोदी का अनुराग प्रेम बाहर आने के लिए अपने रास्ते ढूँढ ही लेता है। #NamoAgain

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

17,861 Spam Comments Blocked so far by Spam Free Wordpress