अलवर में गोरक्षकों के हमले जैसी कोई घटना ही नहीं हुई : नकवी

अलवर में गोरक्षकों के हमले जैसी कोई घटना ही नहीं हुई-राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर गोरक्षकों द्वारा गाय ले जाने वालों की पिटाई और एक शख्स की हत्या के मामले को लेकर गुरुवार  को राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस ने इस मामले में संसद में स्थगन प्रस्ताव दिया है। जबकि सरकार ऐसी घटना होने से ही इनकार कर दिया है।नकवी-गुरुवार को राज्यसभा में संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘जिस घटना के बारे में बातें की जा रही हैं, उस तरह की कोई घटना जमीन पर नहीं हुई है.’ उन्होंने यह भी कहा कि जिस मीडिया रिपोर्ट की यहां बात की जा रही है, राज्य सरकार पहले ही उसकी निंदा कर चुकी है. मुख्तार अब्बास नकवी ने यह बात कांग्रेस सांसद मधुसूदन मिस्त्री के बयान के जवाब में कही. मिस्त्री ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि अलवर जिले में गोरक्षकों नेे मवेशियों को ले जा रहे ट्रक को रोककर चार लोगों की पिटाई की थी, जिसमें एक व्यक्ति की बाद में मौत हो गई.

मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा अलवर की घटना को खारिज किए जाने पर राज्य सभा नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की तीखी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का दुख है कि मंत्री महोदय को गलत जानकारी है. यहां तक कि न्यूयॉर्क टाइम्स तक को इस घटना की जानकारी है, लेकिन मंत्री को नहीं पता.’ इस मामले को गंभीर बताते हुए राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन ने बहस में दखल दिया. उन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी से कहा कि वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले की सच्चाई के बारे में सदन में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहें.