नई दिल्ली। भारतीय राजनीति की उतार-चढ़ाव पर आधारित पुस्तक ‘द ग्रेट डिसीट एट डॉन’ का विमोचन आज इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टी पर्पस हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी होंगे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर के चेयरमैन राम बहादुर राय करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू होंगे। भाजपा नेत्री व सामाजिक कार्यकत्री अनुश्री मुखर्जी द्वारा लिखित इस पुस्तक में आज़ादी के बाद से लेकर मौजूदा राजनीतिक दलों, केंद्र सरकारों व उनकी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई है। पुस्तक में जहां पुरानी सरकारों की गलत नीतियों की वजह से विदेश नीति पर पड़े दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है, वहीं समय-समय पर वोट बैंक की राजनीतिवश राजनीतिक दलों के बदलते स्वरूप को भी दर्शाया गया है। पुस्तक की लेखिका अनुश्री बताती हैं कि अक्सर हिन्दुस्तान की राजनीति को अलग-अलग तरीके से प्रस्तुत किया जाता रहा है, लेकिन कई बार वो हर सच सामने नहीं आ पाता। इसलिए इस पुस्तक को शुरू से लिखने का ही मकसद रहा कि तमाम उन हकीकतों को संकलित कर सामने लाना और उन राजनीतिक परिदृष्यों से सीख लेते हुए आधुनिक भारत कैसे सुदृढ़ हो सकता है, इसकी भी चर्चा इस पुस्तक में की गई है। इस पुस्तक को कौटिल्या प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।

आज सायं 7:00बजे, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के मल्टी पर्पस हॉल में (Multi Purpose Hall, India International Centre), दिल्ली में इस पुस्तक का विमोचन किया जायेगा।