
राजस्थान में गर्मी और लू के चलते कई हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार जैसलमेर और बाड़मेर में अधिकतम तापमान में कल के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस की वृद्वि दर्ज की गई। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि चूरू में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41.4 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40.9 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 40.3 डिग्री सेल्सियस, जयपुर और अजमेर में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में लू का प्रकोप बना हुआ है और आगामी 24 घंटों के दौरान गर्मी और लू का असर बना रहने की संभावना है।
( Source – PTI )