मुंबई: इन दिनों मी टू कैपेंन बड़े जोरो पर चल रहा है. इस कैपेंन के तहत बॉलीवुड के बड़े-बड़े नाम सामने आएं हैं. जिन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. मी टू कैपेंन के अपना बयान देते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने कहा यह मुद्दा बस लोगों को ध्यान भटकाने के लिए शुरू किया गया हैं.महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि ऐसा लगता है कि मी टू कैंपेन पेट्रोल-डीजल की कीमतों, बेरोजगारी और रुपये की गिरती कीमतों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक कोशिश की गई है.राजठाकरे ने ये भी कहा अगर किसी भी महिला के साथ मी टू जैसा कुछ हुआ है, तो वह मनसे के पास भी आ सकती हैं, हम आरोपियों को सजा दिलाएंग. महिलाएं शोषण का सामना करती हैं तो उन्हें तुरंत आवाज उठानी चाहिए, न कि 10 साल बाद.

अमरावती में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नाना पाटेकर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बुधवार को अपना बयान दिया कहा कि मैं नाना पाटेकर को जानता हूं. वह अभद्र आदमी हैं, वह बेवकूफाना हरकते करते हैं, मगर मुझे नहीं लगता है कि वह इस तरह की हरकत कर सकते हैं.