नई दिल्ली :मुंबई में एक निजी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ सांघवी के अचानक गायब होने से सनसनी फैल गई है। बुधवार रात मुंबई के लोअर परेल इलाके के अपने दफ्तर से निकले सिद्धार्थ अचानक गायब हो गए, उनसे किसी का कोई संपर्क नहीं हो पाया। परिवार ने एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहकीकात की तो शुक्रवार सुबह सिद्धार्थ की गाड़ी नवी मुंबई के कोपरखैरणे में मिली।


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”नवी मुंबई के कोपरखैरणे में बहुमंजिला इमारत के नजदीक सांघवी की कार लावारिस हालत में पायी गयी जिससे वह अपने ऑफिस जाते थे। कार की पिछली सीट पर चाकू और खून के धब्बे पाये गये।”

फिलहाल कोई फिरौती का फोन नहीं आया है, पुलिस को जहां से गाड़ी मिली वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिससे कुछ सुराग मिले हैं। फुटेज में दो व्यक्ति दिख रहा है। जिसकी जांच चल रही है।

सिद्धार्थ अपने परिवार के साथ मुंबई के मलबार हिल इलाके में रहते है. उनकी पत्नी, बेटा, माता पिता उनके साथ रहते है। पुलिस को अपहरण का शक है लेकिन फिरौती की मांग नहीं होने के चलते पुलिस अलग एंगल से भी जांच कर रही है।