नई दिल्लीः मुजफ्फरपुर के नगर थाना के बनारस बैंक चौक स्थित अग्निशमन कार्यालय के पास बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार को एके 47 से भून दिया। वारदात रविवार शाम सात बजे की है। बाइक सवार अपराधियों ने चंदवारा ट्रेनिंग कॉलेज से आगे बढ़ने पर अग्निशमन कार्यालय से चंद कदम पहले पूर्व मेयर समीर कुमार की कार को घेरकर सामने से अंधाधुंध गोलियां बरसाई। शातिर अपराधियों की गोली से मौके पर ही पूर्व मेयर समीर कुमार व उनके ड्राइवर रोहित कुमार की मौत हो गई। इसके बाद हथियार लहराते बाइक सवार अपराधी भाग निकले। समीर कुमार लकड़ीढ़ाई की तरफ से बनारस बैंक चौक की तरफ आ रहे थे। घटना के पीछे प्रॉपर्टी डीलिंग व पुरानी अदावत की बात बताई जा रही है। 

घटना की सूचना पर आईजी सुनील कुमार, एसएसपी हरप्रीत कौर, टाउन डीएसपी मुकुल कुमार रंजन के साथ नगर, काजी मोहम्मदपुर, ब्रह्मपुरा, बेला, मिठनपुरा समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। टाउन डीएसपी ने पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात में शामिल गिरोह को चिह्नित किया जा रहा है। जिले की सीमा को सील कर सभी थानों को अलर्ट किया गया है। साथ ही अगल-बगल के जिलों की पुलिस से भी संपर्क साधा गया है। पुलिस घटनास्थल के पास एक निजी स्कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। हालांकि उसमें कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया गया है कि घटना के समय उस इलाके की बिजली गुल थी। पुलिस मोहल्ले के लोगों व आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर अपराधियों की शिनाख्त कर रही है। देर रात एसआईटी ने आधा दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया। दूसरी तरफ शहर के कुछ होटलों में भी छापेमार भी की गई। अखाड़ाघाट से लेकर सिकंदरपुर तक के सीसीटीवी को भी खंगाला गया।