नई दिल्लीः Jio को छोड़कर अन्य सभी दूरसंचार आपरेटर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा राजमार्गों और रेल मार्गों पर किए गए कॉल ड्रॉप (बात करते करते कॉल कटना) परीक्षण में विफल हो गए हैं। बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ट्राई ने कहा कि उसके द्वारा नियुक्त एजेंसी ने आठ राजमार्गों तथा तीन रेल मार्गों पर स्वतंत्र कॉल ड्रॉप परीक्षण किया। भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के 3जी और 2जी नेटवर्क चार राजमार्गों और तीन रेल मार्गों पर कॉल ड्रॉप मानक पर विफल रहे। कॉल ड्रॉप में विफल रही कंपनियों में रिलायंस जियो का नाम नहीं है।