Home खेल-जगत भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट रद्द

भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट रद्द

भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट रद्द
फतुल्लाह/नई दिल्ली, । भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट का दूसरे दिन आज तेज बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करक दिया गया। भारत ने कल पहले दिन बिना किसी नुकसान के 56 ओवर में 239 रन बना लिये थे। शिखर धवन 150 और मुरली विजय 89 रन बनाकर खेल रहे थे।मौसम के मिजाज को देखते हुए अगले तीन दिन भी खेल होने की संभावना कम ही लग रही है। इससे भारतीय टीम को 20 विकेट लेने और मैच का रुख किसी नतीजे की ओर करने का मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में कप्तानी कर रहे विराट कोहली के लिये यह निराशाजनक हो सकता है। सबसे अजीब बात तो यह है कि बांग्लादेश में जून में महीने में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन किया गया है।ईएसपीएन क्रिकइन्फो के आंकडों के अनुसार इस मैच समेत अब तक बांग्लादेश में हुए 50 टेस्ट में से कोई भी जून, जुलाई, अगस्त या सितंबर में नहीं खेला गया है जो मानसून का मौसम होता है। भारत ने अभी तक जो सात मैच यहां खेले हैं , वे नवंबर (2000), दिसंबर (2004-05) और जनवरी (2010) में खेले गए। ऐसी आशंका पहले ही जताई गई थी कि इस लघु श्रृंखला पर बारिश की गाज गिर सकती है। बांग्लादेश के वनडे कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने हाल ही में बातचीत के दौरान यह आशंका जताई थी। मशरेफ ने कहा था , मैं दुआ करता हूं कि बारिश नहीं आये और दोनों टीमें 50-50 ओवर खेल सकें चूंकि यहां बारिश के मौसम में कुछ कहा नहीं जा सकता।धवन और विजय ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार 200 रन से अधिक की साङोदारी की है। इससे पहले इन दोनों ने 2013 में मोहाली में 289 रनों की साङोदारी की थी। दोनों बल्लेबाजों ने शुरु से ही सकारात्मक खेल दिखाया और मेजबान टीम के गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन जुटाये। धीमी और सपाट पिच पर बांग्लादेश की स्पिनरों की चौकड़ी को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाकिब अल हसन (नौ ओवर में बिना विकेट के 34 रन), तैजुल इस्लाम (12 ओवर में बिना विकेट के 55 रन), शुवागता होम (13 ओवर में बिना विकेट के 47 रन) और जुबेर हुसैन (सात ओवर में बिना विकेट के 41 रन) भारतीय गेंदबाजों को स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी करने से रोकने में नाकाम रहे। धवन को हालांकि पारी के 24वें ओवर में बारिश के व्यवधान से पहले जीवनदान मिला जब बायें हाथ के स्पिनर तैजुल की गेंद पर शुवागता ने शार्ट मिड विकेट पर उनका आसान कैच टपका दिया। बायें हाथ के बल्लेबाज धवन इस समय 73 रन बनकार खेल रहे थे। बारिश के कारण लगभग चार घंटे तक खेल रुका रहा। खेल दोबारा शुरु होने पर दोनों बल्लेबाज लय में दिखे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version