
बाजार में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम
मुंबई,। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। गिरावट के चलते बाजार आठ महीने के सबसे निचले स्तर आ गया। बाम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 469.5 अंक यानि 1.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26371 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 159 अंक यानि दो प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7965.35 के स्तर पर बंद हुआ है।बाजार में आज हाहाकार मच गया, ऐसी गिरावट देखने को मिली कि निफ्टी 8000 पर भी नहीं टिक पाया और इसके नीचे फिसल गया। सेंसेक्स की हालत भी पस्त नजर आई और ये भी 26400 के नीचे आ गया है। निफ्टी ने आज 7958.25 का निचला स्तर छूआ, तो सेंसेक्स 26348.98 तक गोता लगाया।बाजार में तेज शुरुआत के बाद चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। चौतरफा बिकवाली के चलते बाजार में दो फीसदी तक की कमजोरी देखने को मिली है। बिकवाली की चपेट में आकर सेंसेक्स और निफ्टी आठ महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी गिरकर 12402.15 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज ये इंडेक्स 12700 के पार निकल गया था। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1.5 फीसदी कमजोर होकर 10612.2 पर बंद हुआ है।
बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में ही बंद हुए हैं। बैंकिंग, ऑटो, पावर, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। बीएसई के ऑटो, पावर, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.4-2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं बैंक निफ्टी 2.3 फीसदी गिरकर 17304.4.4 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि आज ये 17820 के ऊपर तक पहुंचने में कामयाब हुआ था।अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 469.5 अंक यानि 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 26371 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 159 अंक यानि 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 7965.35 के स्तर पर बंद हुआ है।निफ्टी के 50 में से 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, तो दो शेयर बिल्कुल सपाट रहे। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबारी सत्र में टाटा पावर, आइडिया सेल्यूलर, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बॉश, टाटा मोटर्स, बीचएचईएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर 5.2-3.1 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में वेदांता 1.6 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में सिम्फनी, एडवांटा, सेंचुरी प्लाय, हेक्सावेयर टेक और एबीजी शिपयार्ड सबसे ज्यादा 6.4-5.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पोन्नि शुगर्स, भूषण स्टील, आईएफबी इंडस्ट्रीज, एचसीसी और अटलांटा सबसे ज्यादा 10.5-8.8 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।