नई दिल्ली, । वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज वेसले हाल को आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल किया गया है। हाल के आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होने से इस 80 खिलाड़ियों की सूची में कैरेबियाई क्रिकेटरों की संख्या बढकर 18 हो गई है। हाल को वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज और आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल कर्टनी वाल्श से यह सम्मान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबीना पार्क में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान लंच ब्रेक में मिली। इस साल आईसीसी क्रिकेट हाल आफ फेम में शामिल होने वाले हाल चौथे क्रिकेटर हैं।
हाल ने कहा, ‘‘मैं इस सम्मान से बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस सूची में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल को इस मुकाम तक पहुंचाया। मुझे खुशी है कि मैं इसमें जगह बना सका।’’ हाल ने 1958 से 1969 के बीच 48 टेस्ट खेलकर 192 विकेट लिये। वहीं 170 प्रश्रम श्रेणी मैचों में उन्होंने 26–14 की औसत से 546 विकेट लिये हैं। गौरतलब है कि विश्व कप के दौरान बेट्टी विलसन, अनिल कुंबले और मार्टिन क्रो को इसमें शामिल किया गया था।