Home film news गंदगी फ़ैलाने की वजह से आया अनुष्का को गुस्सा

गंदगी फ़ैलाने की वजह से आया अनुष्का को गुस्सा

मुंबई : विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की एक वीडियो अपलोड की थी ,जिसमे अनुष्का बहुत गुस्से में दिखाई दे रही हैं और वो एक लड़के को डांटती नजर आ रही है, उस लड़के को डाटने की वजह उसके लग्जरी कार से प्लास्टिक की बोतल सड़क पर बताई जा रही है,सड़क पर गंदगी फ़ैलाने की वजह से अनुष्का शर्मा ने उस लड़को की क्लास लगा दी.
अब मुंबई के उस लड़के ने अनुष्का पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये पलटवार किया है।फेसबुक पर अरहान सिंह नाम के उस शख्स ने अनुष्का शर्मा को ढेर सारी बाते लिखी हैं। अरहन ने लिखा है कि गलती से उनसे प्लास्टिक की बोतल सड़क पर गिर गई थी। इस पर अनुष्का शर्मा ने उन पर एक सड़क चलते व्यक्ति की तरह चिल्लाना शुरू कर दिया। उनके माफी मांगने के बाद भी अनुष्का ने उनकी नहीं सुनी थी।’ अरहान ने आगे लिखा है- ‘मैं अपनी गलती और लापरवाही के लिए माफी मांग रहा था, लेकिन वह लगातार चिल्लाए जा रही थीं। अगर वह थोड़ी विनम्रता से बात करतीं तो छोटी स्टार नहीं हो जातीं। किसी को समझाने के और भी कई अच्छे तरीके होते हैं।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version