मुंबई:लो जी अब डब्बू अंकल ने सपना चौधरी को भी पीछे छोड़ दियां डांस के वीडियो वायरल होने से रातों रात हीरो बने डब्बू अंकल ने सपना चौधरी के ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर किये लटके-झटके खूब वायरल हो रहे हैं। देखकर यकीं नहीं होगा कि ये गोलमटोल और थुलथुल से दिखने वाले अंकल, इतना जानदार डांस कर सकते हैं। ‘डांसिंग अंकल’ यानी संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू जी मध्य प्रदेश में विदिशा के रहने वाले हैं। फिलहाल, भोपाल के भाभा इंजिनियरिंग रिसर्च इंन्स्टीट्यूट में इलेक्ट्रॉनिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनात हैं, लेकिन उन्हें नाचने का शौक है।डब्बू अंकल ने हाल ही में सलमान खान के साथ दस का दम शो की शूटिंग पूरी की है। माधुरी दीक्षित के डांसिंग शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई और फिर दोनों ने ‘मैं से मीना से न साकी से…दिल बहलता है मेरा आपके आ जाने से’ पर अपने सिग्नेचर स्टेप्स दिखाए।