
यौन उत्पीड़न के मामले में वेब एंटरटेनमेंट इकाई टीवीएफ के संस्थापक एवं सीईओ अरूणाभ कुमार की अग्रिम जमानत आज अदालत ने मंजूर कर ली।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंधेरी स्थित अदालत ने कुमार की जमानत इस शर्त पर मंजूर की कि पुलिस जब भी बुलाएगी वह उपलब्ध रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे।
टीवीएफ की एक पूर्व कर्मचारी ने कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी जिसके बाद 29 मार्च को पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
कुमार के खिलाफ इसी तरह का एक मामला वरसोवा थाने में भी दर्ज है।
( Source – PTI )