मुंबई:रामलीला,’बाजीराव मस्तानी और ‘पद्मावत जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी दीपिका और रणबीर सिंह अनुष्का और विराट कोहली के नक्शेकदम पर चल पड़े है…कयास लगाए जा रहें हैं की बॉलीवुड की ये सुपरहिट जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं ,कुछ दिनों पहले दीपिका को अपनी माँ के साथ एक ज्वैलरी शोरूम में देखा गया था, वैसे ये ज्वैलरी शोरूम तनिष्क का था जिसकी दीपिका ब्रांड एम्बेसेडर भी हैं और इसके विज्ञापनों में वह अपनी मां के साथ दिखाई दे चुकी हैं पर फिर भी इसके बाद उनकी शादी की ख़बरों ने तेज़ी पकड़ ली हैं,और ये कयास लगने लगे हैं कि दोनों शादी की शॉपिंग करने निकली हुई थीं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इटली में शादी करने से पहले जल्द साथ ‘मान्यवर’ का एड शूट भी करेंगे। इस खास मौके को एड वर्ल्ड भी भुनाना चाहता है। ये एड शूट उसी ब्रांड का है जिसे साथ में अनुष्का-विराट ने शादी से पहले किया था। इस एड में अनुष्का और विराट शादी की 7 कसमें खाते हुए नजर आते हैं।