
उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने आज राज्य संघों को पत्र लिखकर कहा कि घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन में हुए खर्च का भुगतान बीसीसीआई द्वारा किया जायेगा।
यह पहले ही पता चल गया है कि सीओए ने बीसीसीआई को विभिन्न राज्य संघों को 75 करोड़ रूपये की राशि बांटने की अनुमति दे दी है जिन्होंने अपने बिल भेजे थे।
उच्चतम न्यायालय के 21 सितंबर को दिये आदेश के संबंध में है कि सीओए को सूचित कर दिया गया है कि कुछ राज्य संघों ने घरेलू टूर्नामेंट के संबंध में खर्चे के भुगतान की मांग की है।
सीओए ने एक ईमेल लिखा है, जिसकी प्रति पीटीआई के पास है। इसके अनुसार, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिये कि क्रिकेट के हित पर कोई खतरा नहीं हो और संबंधित राज्य संघ किसी भी तरह की मुकदमेबाजी में नहीं पड़े, प्रशासकों की समिति का मानना है कि घरेलू टूर्नामेंट के संबंध में हुए खर्चे का बीसीसीआई द्वारा भुगतान किया जा सकता है। ’’ बीसीसीाई की वित्त टीम बीसीसीआई को संबंधित राज्य सघों द्वारा सौंपे गये इन दस्तावेजों की समीक्षा करेगी।
( Source – PTI )