मुंबई: बॉलीवुड में हर त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है,
फिर चाहे होली,दिवाली हो या ईद शनिवार को ईद के मौके पर सलमान की बहन अर्पिता ने अपने घर पार्टी रखी थी,जिसमे पूरा बॉलीवुड ईद पार्टी में पहुंच गया,उनकी इस पार्टी में कई सितारे आए जिन्होंने अर्पिता की पार्टी में पहुंच कर शाम को और रंगीन बना दिया।ईद पार्टी में एक्टर बॉबी देओल पत्नी तान्या देओल के साथ पहुंचे। बॉबी देओल के अलवा वहां अर्पिता के भाई सोहेल खान भी अपने पूरे परिवार के साथ दिखे
वहीँ रितेश देशमुख, मोनी रॉय,डेजी शाह,जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा,पूजा हेगड़े,सुनिल शेट्टी,अनिल कपूर,अनुपम खेर और कटरीना कैफ जैसे कई तमाम और सितारे दिखे। अपको बता दें की इस पार्टी मैं सबसे आखिर में एंट्री हुए भाईजान यानि की सलमान खान की लेकिन उनके आते ही मेहफिल ने सभी का दिल जीत लिया।