
गोवा अपराध शाखा की विशेष जांच इकाई ने करोड़ों रपये के खनन घोटाला मामले में लौह अयस्क व्यापारी को गिरफ्तार किया है। विशेष जांच दल :एसआईटी: के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि अवैध खनन मामले में राज्य खान एवं भूगर्भ विभाग में पंजीकृत व्यापारी कंचा गौंदेर के खिलाफ मामले की जांच चल रही है।
उसने कहा कि गौंदेर को कल शाम गिरफ्तार किया गया।
एसआईटी व्यापारियों के अलावा सरकारी तथा खनन कंपनियों के अधिकारियों तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत अन्य की जांच कर रहा है।
अधिकारी के अनुसार गौंदेर ने लौह अयस्क खरीदने तथा उसके बाद उसे निर्यातकों को बेचने के लिये खनन पट्टाधारकों के साथ अवैध आपूतिकर्ताओं को अच्छी-खासी राशि दी।
उसने कहा कि जांच के दौरान हमने पाया कि व्यापारी ने लौह अयस्क के कारोबार का ब्योरा नहीं दिया जिससे सरकारी खजाने को नुकसान हुआ।
इस संदर्भ में खान एवं भूगर्भ विभाग के पास जुलाई 2013 में मामला दर्ज कराया गया था।
( Source – PTI )