Home अपराध ईडी ने नारदा स्टिंग के संबंध में धन शोधन का मामला किया...

ईडी ने नारदा स्टिंग के संबंध में धन शोधन का मामला किया दर्ज

ईडी ने नारदा स्टिंग के संबंध में धन शोधन का मामला किया दर्ज

ईडी ने कथित तौर पर पैसे लेते हुए कैमरे में पकड़े गए तृणमूल कांग्रेस :टीएमसी: के सांसदों और मंत्रियों समेत कई नेताओं से जुड़े नारदा ‘स्टिंग’ के संबंध में धन शोधन का मामला दर्ज किया है।

ईडी अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन निरोधक अधिनियम :पीएमएलए: की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि वह इस मामले में जांच करेगी और आरोपियों को पूछताछ के लिए जल्द ही समन भेजेगी।

सीबीआई की आपराधिक प्राथमिकी में टीएमसी के 13 नेताओं के नाम दर्ज हैं।

सीबीआई ने राज्यसभा सदस्य मुकुल रॉय, लोकसभा सांसद सुल्तान अहमद, सौगत रॉय, काकोली घोष दस्तीदार और अपरूपा पोद्दार समेत अन्यों के खिलाफ कथित आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।

पश्चिम बंगाल में 2016 विधानसभा चुनाव से पहले समाचार चैनलों पर प्रसारित की गई नारदा स्टिंग टेप में वरिष्ठ टीएमसी नेताओं जैसे दिखने वाले लोग कथित तौर पर रपये लेते हुए दिख रहे हैं।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई उसके नेताओं के निशाना बनाने के लिए मोदी सरकार की तरफ से काम कर रही है।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version