
फीफा अंडर . 17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति ने कोच्चि को मैच स्थल से बाहर किये जाने के अटकलों को खारिज करते हुए आज कहा कि वहां 15 मई की समयसीमा तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। टूर्नामेंट के निदेशक जेवियर सेपी ने कहा, ‘‘केरल की राज्य सरकार ने समयसीमा तक काम पूरा करने के लिये काफी लोगों को काम पर लगाया है। फीफा के निरीक्षण के बाद कार्य की प्रगति काफी सकारात्मक है और हमें पूरा विश्वास है कि कोच्चि समयसीमा तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। ’’ फीफा के निरीक्षण दल ने पिछले महीने कोच्चि के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे काम पर गहरी चिंता जतायी थी और उसने सभी काम पूरे करने के लिये 15 मई की समयसीमा तय की थी।
( Source – PTI )