
कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी बेहतरीन फार्म जारी रखते हुए एक और अर्धशतक जमाया जिससे आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां लंच तक एक विकेट पर 131 रन बनाये। पिच बल्लेबाजी के लिये अनुकूल है और स्मिथ ने इस पर आसानी से रन बटोरे। वह अभी 101 गेंदों पर 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर : नाबाद 54 : के साथ दूसरे विकेट के लिये 121 रन जोड़ दिये हैं। वार्नर को मैच की पहली गेंद पर ही जीवनदान मिला जब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर करूण नायर कैच नहीं ले पाये। स्मिथ ने अपनी पारी में दस चौके जबकि वार्नर ने आठ चौके और एक छक्का लगाया है। चोटिल विराट कोहली की जगह टीम की अगुवाई कर रहे अंजिक्य रहाणे के पास तब कोई विकल्प नहीं था जब इशांत शर्मा की जगह टीम में लिये भुवनेश्वर का पहला स्पैल अच्छा नहीं रहा। उमेश यादव ने खूबसूरत गेंद पर मैट रेनशॉ : एक : का विकेट उखाड़कर भारत को शुरू में सफलता दिलायी लेकिन इसके बाद स्मिथ और वार्नर ने भुवनेश्वर पर आसानी से रन बटोरे। यहां तक कि यादव भी पहले दो ओवर अच्छे करने के बाद लय खो बैठे थे। मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल पाये हालांकि उन्हें विकेट से उछाल मिल रही थी। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही है और ऐसे में स्मिथ ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी और वार्नर ने उनके साथ सहयोगी की भूमिका निभायी। बायें हाथ के बल्लेबाज वार्नर ने अपनी शैली से हटकर बल्लेबाजी की लेकिन वह श्रृंखला का अपना पहला अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।
( Source – PTI )