चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में आर के नगर विधानसभा उपचुनाव के पहले द्रमुक द्वारा शिकायत करने के बाद चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज का स्थानांतरण करने का आदेश दिया है।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि कल रात को जॉर्ज के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि करण सिंह को शहर का नया पुलिस प्रमुख नियुक्त किया गया है।
चुनाव निकाय ने तमिलनाडु की सरकार से जॉर्ज की जगह नियुक्त किये जाने वाले पुलिस आयुक्त का चयन करने के लिए अधिकारियों के एक पैनल की मांग की थी।
आर के नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव 12 अप्रैल को होने वाला है।
( Source – PTI )