जीएसटी को लेकर सकारात्मक विरोध, राज्य कर अधिकारियों ने रविवार को भी किया काम
जीएसटी को लेकर सकारात्मक विरोध, राज्य कर अधिकारियों ने रविवार को भी किया काम

विरोध के लिये ‘सकारात्मक रास्ता’ अपनाते हुए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ काम कर रहे कर अधिकारियों ने जीएसटी व्यवस्था के तहत कर प्रशासन में उचित हिस्सेदारी की मांग को लेकर आज छुट्टी के दिन भी काम किया। आल इंडिया कान्फेडरेशन आफ कमर्शियल टैक्सेस एसोसिएशन :एआईसीसीटीए: ने रविवार को भी काम कर सकारात्मक तरीके से विरोध का आह्वान किया था। एसोसिएशन का दावा है कि 36,000 से अधिक राजपत्रित अधिकारी तथा करीब दो लाख तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उसके सदस्य हैं।

एआईसीसीटीए के आह्वान पर उत्तराखंड कमर्शियल टैक्स सर्विस एसोसिएशन और अन्य राज्य के इसी प्रकार के अन्य राज्यों के एसोसिएशन ने साप्ताहिक अवकाश के दौरान काम कर अपना विरोध जताया।

उत्तराखंड कमर्शियल टैक्स सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह ने कहा कि कम-से-कम 15 राज्यों में उल्लेखनीय संख्या में कर्मचारी आम काम पर आयें।

एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने कहा कि यह कदम जीएसटी व्यवस्था में उपयुक्त अधिकार को लेकर एआईसीसीटीए के अंतर्गत राज्य वाणिज्यिक कर विभागों के लगातार विरोध का हिस्सा है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *