पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने आज नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के साथ संयुक्त तलाशी अभियान में एक.. एक किलो के सात पैकेट हेरोईन बरामद किया है । बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 35 करोड रुपये आंकी गयी है ।
सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ प्रवक्ता आर एस कटारिया ने आज यहां बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर बल के जवानो ने अमृतसर सेक्टर के कक्कड सीमा चौकी पर सीमा सुरक्षा घेरा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया ।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान मादक पदार्थ हेरोईन का सात पैकेट बरामद किया गया । प्रत्येक पैकेट का वजन एक एक किलो है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 35 करोड रुपये आंकी गयी है ।
कटारिया ने बताया बल के जवानों ने इस साल अब तक पंजाब में पाकिस्तान सीमा से 19 किलो से अधिक हेरोईन की बरामदगी की है ।
( Source – PTI )