भारतीय डाक ने ई-वाणिज्य पर यह पहली डाक टिकट ‘माय स्टांप’ जारी किया जिसमें ई-कामर्स कंपनी अमेजन को प्रदर्शित किया गया है।
डाक विभाग ने यह डाक टिकट अमेजन के साथ भागीदारी के तीन साल पूरे होने पर कल जारी किया।
कर्नाटक मंडल की प्रमुख महा डाकपाल उषा चंद्रशेखर ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘पहली बार डाक विभाग ने एक ई-वाणिज्य मा*++++++++++++++++++++++++++++र्*टप्लेस कंपनी के साथ चली भागीदारी को लेकर ‘माय स्टांप’ जारी किया है। इससे अमेजन और इंडिया पोस्ट के रिश्तों को नई मजबूती मिलेगी।’’ अमेजन इंडिया पोस्ट को सामान पहुंचाने के श्रंखला के तौर पर इस्तेमाल करता है। इंडिया पोस्ट के जरिये अमेजन को देश के 19,000 पिनकोड तक पहुंच सुनिश्चित होती है जहां उसके 1,55,000 डाक घर हैं। इंडिया पोस्ट के देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रखने वाले डाकघर हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )