उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे के दौरान मौसम आम तौर पर सूखा रहा और लू के थपेडों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने बताया कि फैजाबाद, गोरखपुर मंडलों में दिन के तापमान में बढोतरी दर्ज की गयी जबकि शेष मंडलों में यह लगभग अपरिवर्तित रहा।
सबसे अधिक 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान झांसी में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छह जून को कहीं-कहीं धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )