
खेल मंत्रालय ने मैराथन धाविका ओ पी जैशा उन आरोपों की जांच के लिये आज दो सदस्यीय समिति गठित की जिसमें उन्होंने रियो ओलंपिक में अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। मैराथन में 89वें स्थान पर रहने वाली जैशा ने आरोप लगाया कि उनकी स्पर्धा के दौरान बेहद गर्मी के बावजूद भारतीय अधिकारियों ने उन्हें पानी या एनर्जी ड्रिंक मुहैया नहीं कराया। वह फिनिशिंग लाइन पर पहुंचने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ :एएफआई: ने हालांकि कहा कि इस धाविका से स्पर्धा एक दिन पहले जब संपर्क किया गया तो उन्होंने एनर्जी ड्रिंक लेने के विकल्प से इनकार कर दिया था। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विजय गोयल ने ओ पी जैशा के आरोपों की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति गठित की है जिसमें संयुक्त सचिव : खेल : ओंकार केडिया और निदेशक : खेल : विवेक नारायण शामिल हैं। ’’ समिति सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
( Source – पीटीआई-भाषा )