वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख के बीच वायदा बाजार में आज सोना 91 रपये कमजोर होकर 31,288 रपये प्रति 10 ग्राम रहा। सटोरियों द्वारा अपना सौदा घटाये जाने से सोने के वायदा भाव में नरमी आयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्तूबर डिलीवरी के लिये सोने का भाव 91 रपये या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,288 रपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 252 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
इसी प्रकार, दिसंबर महीने की डिलीवरी के लिये पीली धातु 73 रपये या 0.23 प्रतिशत कमजोर होकर 31,578 रपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें सात लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के एक अधिकारी के इस साल ब्याज दर में वृद्धि के संकेत से वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख बना हुआ है जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में मूल्यवान धातु की मांग प्रभावित हुई है।
इस बीच, सिंगापुर में सोने का भाव 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,336.50 डालर प्रति औंस रहा।
( Source – पीटीआई-भाषा )