अपराध

कश्मीर में सामान्य जनजीवन रहा प्रभावित

कश्मीर में सामान्य जनजीवन रहा प्रभावित
कश्मीर में सामान्य जनजीवन रहा प्रभावित

अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के चलते आज लगातार 124वें दिन कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।

अलगाववादी गुटों हुर्रियत कान्फ्रेंस और जेकेएलएफ द्वारा आहूत बंद के कारण स्कूल, दुकानें और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज भी बंद रहे।

अधिकारियों ने बताया कि शहर के कुछ इलाकों में स्थिति सामान्य होती दिखीं, जहां बसों को छोड़ कर अन्य निजी और सार्वजनिक वाहन सड़कों पर दिखे।

उन्होंने कहा कि सिविल लाइन्स और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें भी खुली।

अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में कहीं भी लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है, लेकिन कानून एवं व्यवस्था कायम करने और रोजमर्रा के काम करते वक्त लोगों को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए संवेदनशील स्थानों पर बढ़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

दक्षिण कश्मीर में आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में जारी अशांति के चार माह हो गए हैं।

( Source – PTI )