
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री :स्वतंत्र प्रभार: राजीव प्रताप रूड़ी ने आज कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय देश के 2,500 ब्लॉकांे में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान :आईटीआई: स्थापित करने के लिए कंेद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी लेगा।
मंत्री ने कहा कि आईटीआई की स्थापना के मानक में कमी आई और काफी हद तक यह ‘शर्मनाक’ की स्थिति में आ गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार का लक्ष्य इन प्रशिक्षण संस्थानांे की गुणवत्ता सुधारने का है।
रूड़ी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश के 2,500 ब्लॉकांे में कोई आईटीआई या उसके समकक्ष संस्थान नहीं है। हम देशभर में 2,500 आईटीआई खोलने का कैबिनेट प्रस्ताव ला रहे हैं।’’ फिलहाल देश में आईटीआई की संख्या 14,000 है।
रूड़ी ने बताया कि प्रस्तावित 2,500 आईटीआई राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के तहत नहीं आएंगे बल्कि इनमें राष्ट्रीय कौशल पात्रता रूपरेखा :एनएसक्यूएफ: से संबंधित लघु अवधि के कौशल के पाठ्यक्रम होंगे।
( Source – PTI )