अपराध

हरदोई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गोली मारकर हत्या

हरदोई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गोली मारकर हत्या
हरदोई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के सुरसा क्षेत्र में आज एक सनसनीखेज वारदात में पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुरसा थाना क्षेत्र के मालिहामऊ निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय मिश्रा :48: गांव में ही स्थित अपने कॉलेज परिसर में बैठे थे। तभी मोटरसाइकिल सवार दो लोग वहां पहुंचे और मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी।

उन्होंने बताया कि संजय को चार गोलियां लगी। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को अंजाम देकर सभी हमलावर भाग गये। इस घटना से इलाके में दहशत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया है।

( Source – PTI )