आयकर विभाग ने 1,000 करोड़ रपये के बेनामी जमीन सौदों तथा कर अपवंचना मामले की जांच के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के खिलाफ बेनामी लेनदेन कानून के तहत कार्वाई शुरू की है जिनमें लालू की पत्नी, पुत्र और पुóाियां शामिल हैं।
विभाग ने लालू की पुत्री मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पुóाियों चंदा तथा रागिनी यादव को संप*ि++++++*ा कुर्क करने का नोटिस भेजा है।
इस नोटिस की प्रति पीटीआई के पास भी है। ये नोटिस बेनामी लेनदेन :प्रतिबंध: कानून की धारा 24:3: के तहत जारी किए गए हैं। लालू के परिजनों की पहचान बेनामी परिसंप*ि++++++*ायों के लाभाथर्यिों के रूप में की गई है। विभाग ने दिल्ली और पटना में कई अचल परिसंप*ि++++++*ायां कुर्क की हैं। इनमें जमीन, प्लाट और इमारत शामिल है। इन संप*ि++++++*ायों का बैनामा मूल्य 9.32 करोड़ रपये है। हालांकि कर अधिकारियों के अनुसार इन संप*ि++++++*ायों का मौजूदा बाजार मूल्य 170 से 180 करोड़ रपये है। ं पटना के फुलवारी शरीफ में कुल नौ प्लाट कुर्क किए गए हैं। इन पर एक मॉल भी बनाया जा रहा है। इस मामले में विभाग ने पिछले महीने देशभर में छापेमारी की थी।
बेनामी संप*ि++++++*ा में लाभार्थी वह व्यक्ति नहीं होता जिसके नाम से संप*ि++++++*ा खरीदी गई है।इस कानून के उल्लंघन पर सात साल की कड़ी सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान है। इस 1988 के कानून को केंद्र ने पिछले साल एक नवंबर से लागू किया था।
कर अधिकारियों ने कहा कि प्रसाद के बेटे बेटियो के खिलाफ बेनामी संप*ि++++++*ायां हासिल करने के मामलों की जांच चल रही है।
( Source – PTI )