film news मनोरंजन

बॉलीवुड के सफल कलाकार रणवीर सिंह का हेमा मालिनी की बेटी से था अफेयर

मुंबई: 6 जुलाई 1985 को जन्मे बॉलीवुड के सफल कलाकार रणवीर सिंह 32 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने 8 साल के करियर में खासा नाम कमाया. रणवीर अपने निजी रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहते हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर सिंह कॉलेज के दिनों में हेमा मालिनी की बेटी अहाना को डेट कर चुके हैं. सूत्र बताते हैं कि एक समय दोनों बेहद करीब थे. अहाना ने 2014 में वैभव वोहरा से शादी की थी.रणवीर के करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में यशराज फिल्म की ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए ऑडिशन दिया और फिल्म के लिए लीड एक्टर के रूप में चुन लिए गए. रणवीर को अपनी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ के लिए ‘बेस्ट डेब्यूट’ का उस साल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया.एक वक्त पर अनुष्का शर्मा के साथ रणवीर का नाम जोड़ा जाता था. आजकल रणवीर सिंह के बारे में खबर है कि वे लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण से शादी की प्लानिंग कर रहे हैं.