नई दिल्ली: दिल्ली में लाभ के पद से जुड़े मामले में केजरीवाल सरकार के 20 विधायकों की सदस्यता को चुनौती देने वाले वक़ील प्रशांत पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है। पटेल ने ट्विटर पर टवीट कर बताया के उन्हें किसी तमक़ीन अहमद नामक व्यक्ति द्वारा धमकी दी गयी है उन्होंने ट्विटर पर एक मैसेज का स्क्रीन शॉट पोस्ट किया जिसमें धमकी भरा संदेश लिखा है।
आपको बता दें की आप पार्टी के बागी विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इस विषय में चिंता जताई है, उन्होंने कहा के पटेल को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।
ये मामला साल 2015 के मार्च महीने से चल रहा है जब अरविंद केजरीवाल ने अपने 21 विधायकों को संसदीय सचिव के पद पर नियुक्त किया था।
चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इन विधायकों को 13 मार्च, 2015 से आठ सितंबर, 2016 के बीच ‘लाभ के पद’ के मामले में अयोग्य घोषित करने के लिए कहा था जिस पर पहले राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी लेकिन बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने विधायकों के अपील पर चुनाव आयोग को ये आदेश दिया था कि वो सभी आरोपी विधायकों के पक्ष को एक फिर से सुने।
इन विधायकों में अलका लांबा, कैलाश गहलौत, मदनलाल और नरेश यादव जैसे ‘आप’ नेता शामिल हैं।