बच्ची से दुराचार को लेकर उत्पन्न हुआ तनाव

उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ कथित दुराचार को लेकर गाँव में तनाव व्याप्त हो गया।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने आज यहां बताया कि रानीपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली बच्ची रविवार शाम शौच के लिए घर से निकली थी। गाँव के ही ननके नामक व्यक्ति ने उसे एक खेत में ले जाकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के दूसरे समुदाय का होने की वजह से गाँव में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गयाा। बहरहाल, आरोपी के विरुद्घ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

सक्सेना ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। फिर भी एहतियात के तौर पर गाँव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

( Source – PTI )

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *