
बरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर आज तड़के एक बस और ट्रक में हुई टक्कर के बाद बस में आग लगने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए हैं।
बस गोंडा जा रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की एक बस और ट्रक के बीच कल देर रात एक बजे से डेढ़ बजे के बीच टक्कर हो गई।’’ पुलिस ने बताया कि बस के 22 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 15 घायल हैं। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के मुताबिक कुछ शव इतने जले हुए हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
( Source – PTI )