
बीकानेर जिले की नोखा थाना पुलिस ने एक निजी स्कूल की छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में स्कूल के शिक्षक समेत आठ आरोपियों के खिलाफ कल मामला दर्ज किया।
नोखा थानाधिकारी दरजाराम ने बताया कि स्कूली छात्रा के पिता की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर निजी स्कूल के शिक्षक विक्रम, वीरेंद्र, बिजेन्द्र, विकास, दुलीचन्द, रोहित, पवन तथा हनुमान के विरुद्घ भादंसं और पोक्सो एक्ट की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि शिक्षक वीरेन्द्र सिंह ने भी पीड़िता के दो भाईयों समेत चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत दी है । पुलिस ने पीड़िता के भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
( Source – PTI )