नोएडा के सेक्टर-25 में रहने वाले एक इंजीनियर ने मानसिक तनाव के चलते कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि एन-148 सेक्टर-25 में तरूण दीप सरदार :25: रहता था। वह सेक्टर-125 में एक नामी कंपनी में इंजीनियर था। उन्होंने बताया कि तरूण ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली उसके रिश्तेदारों ने जब उसे फंदे से लटके हुए देखा तो वह उसे उतारकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
( Source – PTI )